Advertisement
धड़ल्ले से हो रही अवैध अधियारों की सप्लाई, पूर्वोत्तर भारत से आ रहे हैं हथियार
कूचबिहार : राजनीति के बढ़ते अपराधीकरण और अपराध के राजनीतिकरण के संदर्भ में जिला पुलिस ने एक नया खुलासा करते हुए बताया है कि पारंपरिक रूप से बिहार के मुंगेर जिले से आने वाले अवैध हथियारों के अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र से भी गैरकानूनी हथियार आने लगे हैं. इससे जिला पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई […]
कूचबिहार : राजनीति के बढ़ते अपराधीकरण और अपराध के राजनीतिकरण के संदर्भ में जिला पुलिस ने एक नया खुलासा करते हुए बताया है कि पारंपरिक रूप से बिहार के मुंगेर जिले से आने वाले अवैध हथियारों के अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र से भी गैरकानूनी हथियार आने लगे हैं. इससे जिला पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है. सूत्र के अनुसार, विगत 19 जून को कूचबिहार में पुलिस ने खरीददार की आड़ में जाल बिछाकर कुछ आग्नेयास्त्र जब्त किये थे.
जिले के घोक्साडांगा से अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था. उनके नाम हैं मंटू सरकार और अमित मुर्मू. ये दोनों पुंडीबाड़ी के निवासी हैं. प्राथमिक जांच के अनुसार पुलिस को पता चला है कि इस गिरोह का मुख्य सरगना भी पुंडीबाड़ी का निवासी है. तलाशी चलाकर उन युवकों के पास से दो मैगजिन और पांच गोलियां बरामद की गई थी. बंदूक के ऊपर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. हालांकि पुलिस का मानना है कि यह देसी बंदूक है.
हालांकि यह बंदूक मुंगेर में तैयार काले रंग की बंदूक से भिन्न है. यह बंदूक स्टील के रंग की है. आशंका की जा रही है कि इस तरह के आग्नेयास्त्र पूर्वोत्तर भारत से आ सकते हैं. हालांकि अभी तक जिले में ऐसे हथियार नहीं मिले थे. इस बंदूक की कीमत 80 हजार रुपये तक हो सकती है. चोरी की बंदूक बेचने के लिए ही यह गिरोह कोशिश कर रहा था. जिला पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इन हथियारों के साथ पुंडीबाड़ी में होने वाली आपराधिक घटनाओं का कोई संबंध है या नहीं.
उल्लेखनीय है कि डुवार्स के वनांचल में शिकारियों के गिरोह आते रहे हैं. वन्य प्राणियों के देहांश कारोबारी उत्तर बंगाल में आते रहे हैं. इस तरह से पूर्वोत्तर भारत से अवैध कारोबारियों के तार जुड़े हों, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. वैसे भी पहाड़ में एक खास राजनीतिक दल के युवा नेता को पूर्वोत्तर के अत्याधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. अगर पूर्वोत्तर क्षेत्र से हथियारों के नियमित रूप से आने की बात पुष्ट होती है, तो यह गंभीर बात है. चुनावों के दौरान समाजविरोधियों और अवैध हथियारों का उपयोग उत्तर बंगाल में भी होने लगा है. इस वजह से भी कूचबिहार जिला पुलिस सतर्कता के साथ मामले के छानबीन में जुटी हुई है. D
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement