सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा दमकल स्टेशन के एक अधिकारी पर अगलगी से पीड़ित परिवार से घूस की मांग करने का आरोप सामने आया है. बुधवार को 46 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी के संयोजक दिलीप बर्मन के नेतृत्व में माटीगाड़ा दमकल स्टेशन का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया गया. उल्लेखनीय है कि इसी साल 24 मार्च को चंपासरी इलाके में एक अग्निकांड में विजय गुप्ता का सबकुछ स्वाहा हो गया था.
पीड़ित परिवार सरकारी मुआवजे के लिए प्रयासरत है. इसके लिए दमकल विभाग से एक सर्टिफिकेट चाहिए. इस सर्टिफिकेट के लिए परिवार जब माटीगाड़ा दमकल स्टेशन गया तो उससे पैसे की मांग की गयी. इस संबंध में 46 नंबर वार्ड तृणमूल कमेटी की ओर से नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि उस अग्निकांड में विजय गुप्ता का सबकुछ जलकर राख हो गया था. इसके बाद उनकी पार्टी की ओर से परिवार को यथासंभव मदद की गयी. प्रभावित परिवार सरकारी मुआवजा पा सके, इसके लिए सर्टिफिकेट देने में माटीगाड़ा दमकल केंद्र के अधिकारी पैसे मांग रहे हैं. इस निंदनीय कृत्य के विरोध यह प्रदर्शन किया गया है.
इस केस से जुड़े दमकल अधिकारी मनोज ठाकुर ने फोन पर बताया कि पीड़ित परिवार से कोई पैसा नहीं मांगा गया है. उनके अनुसार सर्टिफिकेट लेने के लिए विजय गुप्ता को एक आवेदन जमा करने को कहा गया था. सरकारी नियम के अनुसार, उस अग्निकांड में दुकान का उल्लेख होने के कारण फायर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए बैंक के माध्यम से शुल्क चुकाने की बात कही गयी थी. इस पर विजय गुप्ता का कहना है कि वह दुकान उनकी नहीं है. श्री ठाकुर ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि सरकार उन्हें जितना वेतन देती है वह उसी में खुश हैं.