कोलकाता : गोद में बच्चे को लेकर लोगों के घरों से कीमती सामान व रुपये लेकर फरार होनेवाली एक महिला को गरफा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का नाम जया दास (24) है. वह पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर की रहनेवाली है. उसके पास से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल व 2294 रुपये जब्त किये हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गरफा इलाके के घोषपाड़ा लेन में एक दरवाजा खुला घर से जया ने रुपये, दो मोबाइल व अन्य कुछ कीमती कागजात चोरी कर वहां से भाग निकली थी. लेकिन इलाके के लोगों को उसकी हरकतों पर संदेह होने पर उसे पकड़कर पुलिस में इसकी खबर दी गयी. जिसके बाद उसे पकड़कर पुलिसकर्मियों ने उससे सख्ती से पूछा तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली. जिस घर से उसने सामान चुराया था नाज चौधरी नामक उस घर के तरफ से एक युवती ने इसकी शिकायत की. जिसके बाद जया दास को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि जिन घरों के अंदर कोई नहीं होता था, उसके आसपास वह घुमती थी और भीख मांगने के नाम पर वहां से रुपये व कीमती सामान लेकर भाग जाती थी. गिरफ्तार महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है.