18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लदे वाहन जब्त, लाखों की वसूली

पानागढ़/बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी के नेतृत्व में सोमवार प्रातः जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत सदरघाट पलसिट टोल प्लाजा के पास संयुक्त रूप से चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे 30 ट्रकों तथा पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. […]

पानागढ़/बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी के नेतृत्व में सोमवार प्रातः जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत सदरघाट पलसिट टोल प्लाजा के पास संयुक्त रूप से चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे 30 ट्रकों तथा पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिला प्रशासन के इस अभियान के कारण अवैध बालू के कारोबारियों, अवैध रूप से बालू ढोने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है.
जिला पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन के इस औचक छापामारी अभियान से जिले के बालू माफियाओं में दहशत व्याप्त हो गया हैं . छापामारी अभियान को लेकर एक और जहां जिले के बालू माफियाओं, अवैध बालू के कारोबारियों में हड़कंप है, वही अभियान को लेकर जिला प्रशासन व जिला पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि बालू माफियाओं तथा अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे वाहनों के खिलाफ अब लगातार जिले में छापामारी अभियान चलाया जायेगा.
छापामारी अभियान के दौरान डीएम, एसपी के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे. सदरघाट पालसिट टोल प्लाजा के पास आज चलाये गये छापामारी अभियान के तहत करीब 30 की संख्या में अवैध ओवरलोडेड बालू ट्रक, पांच बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं. जब्त वाहनो से करीब 12 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. अवैध बालू कारोबार को लेकर मीडिया में लगातार खबरें आ रही थीं. बड़े पैमाने पर अवैध रूप से चल रहे बालू के कारोबार को लेकर जहां पुलिस प्रशासन की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे, वही जिले के नये पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी के आने के बाद से जिस तरह आज डीएम, एसपी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इससे जिले के समस्त थाना के प्रभारी तथा अन्य विभाग के अधिकारियों में भी दहशत व्याप्त हो गया है.
जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक ने अभियान का नेतृत्व पहली बार सम्भवतः देखा जा रहा है. विगत कई माह से जिले के अजय, दामोदर, भागीरथी तथा अन्य नदियों से अवैध बालू का खनन कर बालू माफिया भारी संख्या में बालू को वाहनों में भर कर चोरी छिपे तस्करी कर रहे थे. बार-बार मीडिया में खबरे आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. अचानक से सोमवार प्रातः जिलाशासक और जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये गये अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. डीएम अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के करीब 200 बालू घाटों का ऑक्शन किया गया था. इसके तहत 150 करोड़ रुपये ऑक्शन सरकार के राजस्व में आया था.
40 करोड़ रुपये रॉयल्टी के रूप में आ रहा है. इसके बावजूद भारी मात्रा में जिले में अवैध बालू खनन से राज्य सरकार को राजस्व का करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. इस अभियान के बाद से जिले के अन्य सभी घाटों पर अभियान चलाया जाएगा. पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने साफ तौर पर कहा कि बालू माफियाओं के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पूर्व बर्दवान जिले में पहली बार देखा जा रहा है कि जिलाशासक तथा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समस्त विभाग छापामारी अभियान में कूद पड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें