कोलकाता: लोकसभा चुनाव हो चुका है. सोमवार को नये प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे. इस बीच, राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने कुल 42 में से 34 सीटों पर जीत हासिल कर अपना डंका बजा दिया है. इस चुनाव में बंगाल से वाम मोरचा का लगभग सफाया हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के लिए इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है, पर इसके बावजूद पार्टी नेताओं के चेहरे पर परेशानी दिख रही है. इसका कारण पोस्टल वोट के परिणाम हैं.
इसके अनुसार भले ही राज्य के अधिकतर मतदाता तृणमूल कांगेस के साथ हैं, पर राज्य सरकार के स्वयं के कर्मचारी ही शासक दल पर भरोसा नहीं करते हैं.
पोस्टल बैलेट के नतीजों के अनुसार राज्य की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 25 पर वाम मोरचा को कामयाबी मिली है, जबकि तृणमूल को केवल 14 सीट मिली है. भाजपा को दो व कांग्रेस को एक सीट से संतोष करना पड़ा है. हालांकि पोस्टल बैलेट के नतीजों से लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ता है. पर सरकार के लिए चिंता की बात यह है कि उसके कर्मचारी उससे संतुष्ट नहीं हैं. वाम मोरचा भले ही सत्ता से काफी दूर हो चुका है, पर आज भी राज्य के अधिकतर सरकारी कर्मचारियों का समर्थन उसे ही हासिल है.
चुनाव के काम में लगे अधिकतर सरकारी कर्मियों ने वाम उम्मीदवारों के पक्ष में ही अपना वोट डाला है. दमदम लोकसभा क्षेत्र के वाम मोरचा उम्मीदवार को 1669 व तृणमूल को 966 पोस्टल बैलेट मिले हैं. रायगंज में माकपा के मो सलीम को 562 व कांग्रेस की दीपा दासमुंशी को 378 पोस्टल बैलेट मिले हैं. यादवपुर में माकपा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती को 991 व तृणमूल के सुगत बसु को 754 वोट मिले. श्रीरामपुर में वाम मोरचा को 633 व तृणमूल को 415 वोट मिले. डायमंड हार्बर से मुख्यमंत्री के भतीजे ने 758 वोट, जबकि वाम मोरचा उम्मीदवार ने 991 वोट हासिल किया. दक्षिण कोलकाता क्षेत्र में तृणमूल के सुब्रत बक्सी को 596 व तृणमूल की नंदिनी मुखर्जी को 708 पोस्टल वोट मिले. घाटाल में तृणमूल के सुपर स्टार उम्मीदवार देव को 578 वोट मिले, जबकि वाम मोरचा उम्मीदवार ने 622 वोट हासिल किया.
कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, मालद उत्तर व मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, बनगांव, बैरकपुर, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, हावड़ा, कोलकाता उत्तर, आरामबाग, बांकुड़ा और बर्दवान पूर्व केंद्र में भी पोस्टल बैलेट हासिल करने के मामले में वाममोरचा उम्मीदवार अन्य से आगे रहे.