-घाट के लीज के लिए भाजपा व तृणमूल समर्थकों में झड़प
-तृणमूल कांग्रेस के चार कार्यकर्ता घायल
मालदा : जिले की टांगन नदी के घाट के लीज को लेकर काफी दिनों से भाजपा और तृणमूल के समर्थकों में विरोध चल रहा था. उसी के बाद दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में तृणमूल के चार कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हबीबपुर थाना पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. शुक्रवार की रात यह घटना हबीबपुर थाना अंतर्गत रानीगंज इलाके में घटी है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता धनंजय सरकार को रानीगंज इलाके में टांगन नदी के घाट का लीज मिलता आ रहा था. उसी के अनुरूप इस बार भी पंचायत समिति की तरफ से उसे घाट का लीज दिया गया. इस लीज के लिए धनंजय सरकार और स्थानीय भाजपा समर्थक शिवा विश्वास ने भी टेंडर भरा था. लेकिन अंत में सालाना दो लाख 41 हजार रुपये के एवज में यह टेंडर धनंजय सरकार को मिला. उसी के बाद से तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच विरोध शुरू हो गया.
तृणमूल नेतृत्व का आरोप है कि शुक्रवार की रात को जब उनके समर्थक टांगन नदी के किनारे बैठे हुए थे तो उसी समय शिवा विश्वास के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने लाठी और रॉड के साथ उन पर हमला बोल दिया. उन्हें बुरी तरह से पीटा. इस हमले में धनंजय सरकार समेत चार तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी हो गये हैं. धनंजय को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. हमले के संबंध में शिवा विश्वास और उनके सहयोगियों के खिलाफ हबीबपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
भाजपा नेता बोले
भाजपा जिला नेतृत्व ने तृणमूल के आरोपों को खारिज करते हुए इसे तृणमूल की आपसी लड़ाई बताया है. दल के जिला महासचिव अजय गांगुली ने बताया कि पूरा मामला फर्जी है. भाजपा को बदनाम करने के लिए ही ऐसा किया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.