कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की महापरिषद की बैठक 30 मई को बुलाई गयी है जिसमें पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली सफलता के बाद अनेक मुद्दों पर पार्टी नेताओं को दिशानिर्देश दे सकती हैं. तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 34 पर जीत हासिल की है. संसद के निचले सदन के लिए चुनावों में ममता की पार्टी की यह सबसे बडी जीत है.
पार्टी नेता ने कहा, ‘‘पार्टी की महापरिषद की बैठक 30 मई को बुलाई गयी है जिसमें नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, प्रदेश के मंत्री, विधायक और अन्य नेता भाग लेंगे.’’
पार्टी सूत्रों के अनुसार ममता ने पिछले दिनों बैठक में लोकसभा के नये सदस्यों से संक्षिप्त बातचीत की थी और उनसे नियमित रुप से सत्र में भाग लेने और व्यक्तिगत विचार व्यक्त करने के बजाय पार्टी के दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा था. ममता ने एक अन्य बैठक में मंत्रियों समेत पार्टी के कुछ नेताओं को कडा संदेश दिया था. समझा जाता है कि उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को मिलकर काम करना चाहिए.
ममता ने कुछ कैबिनेट मंत्रियों समेत कुछ नेताओं के साथ असंतोष जताया था. ममता कह चुकी हैं कि राज्य में उनकी पार्टी को 34 सीटें मिलना एक बडी सफलता है और उनकी पार्टी जनता के हित में बडी भूमिका निभाएगी. तृणमूल अध्यक्ष ने कहा, ‘‘42 में से 34 सीटें स्पष्ट जनादेश है, खासतौर पर तब जबकि अपने दम पर चुनाव लडा हो.’’