Advertisement
हत्या के आरोप में ससुर गिरफ्तार, पति और अन्य ससुरालवालों की तलाश
चोपड़ा : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र की भिन्नगांव ग्राम पंचायत के मेहेरुला गांव में एक गृहणी की हत्या कर दी गयी. आरोप उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों पर लगा है. मृत महिला का नाम बिजली बानो है. पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की […]
चोपड़ा : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र की भिन्नगांव ग्राम पंचायत के मेहेरुला गांव में एक गृहणी की हत्या कर दी गयी. आरोप उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों पर लगा है. मृत महिला का नाम बिजली बानो है. पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मृतका के मायकेवालों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले दासपाड़ा ग्राम पंचायत के निवासी आइनुल हक की बेटी बिजली की शादी मेहेरुला गांव निवासी अबु सामाद के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में बिजली पर अत्याचार हो रहा था. सोमवार रात को सारी हदें पार हो गयीं. बिजली को जबरन जहर पिलाकर उसका गला दबा दिया गया. इसके बाद मायके में खबर दी गयी. उन लोगों ने आकर देखा तो बिजली मृत पड़ी थी.
खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए इसलामपुर महकमा अस्पताल भेजा. मायकेवालों ने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पिता आइनुल हक ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से दहेज के लिए उनकी बेटी पर अत्याचार हो रहा था. शादी के समय यथासामर्थ्य पैसा दिया था. लेकिन बाद में भी दामाद की मांग जारी थी. रमजान के बाद पैसा देने का वादा किया था, लेकिन इससे पहले ही बेटी की हत्या कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement