Advertisement
पेट्रोल पंप में हथियार की नोंक पर डकैती
आद्रा : पैट्रोल पम्प पर हजारों की डकैती होने से इलाके में सनसनी है. सोमवार देर रात पुरूलिया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पुरूलिया-बांकुड़ा 60ए राष्ट्रीय राजमार्ग के वीर गिरी गांव के समक्ष यह घटना हुई. पेट्रोल पंप प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार आधी रात के बाद लगभग दो बजे 10-12 डकैतों हाथों […]
आद्रा : पैट्रोल पम्प पर हजारों की डकैती होने से इलाके में सनसनी है. सोमवार देर रात पुरूलिया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पुरूलिया-बांकुड़ा 60ए राष्ट्रीय राजमार्ग के वीर गिरी गांव के समक्ष यह घटना हुई. पेट्रोल पंप प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार आधी रात के बाद लगभग दो बजे 10-12 डकैतों हाथों में धारदार औजार लिये पहुंचे और पेट्रोल पंप परिसर में लगी सीसीटीवी, जरूरी मशीनें तोड़ दीं.
उसके बाद पेट्रोल पंप के कैश काउंटर में पहुंच हथियार की नोंक पर 50 हजार लूट लिये. सभी हिंदी में बात कर रहे थे. हाथों में धारदार औजार लिये हुये थे. प्रतिवाद करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. अपराधी आधे घंटे तक डकैती को अंजाम देने के बाद चले गये. इस संबंध में पुरूलिया मप्पसील थाने को जानकारी दी गई है. पुलिस ने घटना की छानबीन आरंभ कर दी है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement