Advertisement
कोलकाता : मोटर पार्ट्स के गोदाम में लगी आग, दमकल विभाग के नौ इंजनों ने तीन घंटे में पाया आग पर काबू
आसपास की इमारत से लोगों को निकाल कर कराया गया खाली कोलकाता : मल्लिक बाजार के निकट एजेसी बोस रोड में एक मोटर पार्ट्स के गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने चार मंजिली इमारत के ऊपरी मंजिल में दोपहर […]
आसपास की इमारत से लोगों को निकाल कर कराया गया खाली
कोलकाता : मल्लिक बाजार के निकट एजेसी बोस रोड में एक मोटर पार्ट्स के गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने चार मंजिली इमारत के ऊपरी मंजिल में दोपहर 12 बजे के करीब एक कमरे के अंदर से धुआं निकलते देखा. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गयी. जबतक दमकल विभाग के इंजन वहां पहुंचते, तबतक आग कमरे के अंदर फैल चुकी थी.
इधर, सूचना पाकर दमकल विभाग के नौ इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. इधर खबर पाकर पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस भी पहुंची और डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के कर्मचारियों की मदद से आसपास की इमारतों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त कमरे में विभिन्न गाड़ियों के मोटर पार्ट्स को स्टोर कर रखा जाता है. इसी में किसी तरह से आग लग गयी. वहीं आग बुझा रहे एक दमकलकर्मी के मुताबिक प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस आग में कमरे के अंदर अधिकतर सामान जल कर नष्ट हो गये. दोपहर तीन बजे के करीब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. इस कारण तीन घंटे तक यातायात पर असर पड़ा. बाद में स्थिति सामान्य कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement