29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम विस्फोट में दो लोगों की मौत

हल्दिया : भगवानपुर 2 ब्लॉक के उत्तर बजबज पंचायत इलाके की फिशरी के निर्जन झोपड़ी में सोमवार देर रात बम बनाते वक्त विस्फोट होने से दो की मौत हो गयी. मृतकों के नाम गोकुल बारुई (48) और गोकुल मैकाप (45) हैं. इनके राजनीतिक परिचय को लेकर विवाद शुरू हो गया है. तृणमूल का दावा है […]

हल्दिया : भगवानपुर 2 ब्लॉक के उत्तर बजबज पंचायत इलाके की फिशरी के निर्जन झोपड़ी में सोमवार देर रात बम बनाते वक्त विस्फोट होने से दो की मौत हो गयी. मृतकों के नाम गोकुल बारुई (48) और गोकुल मैकाप (45) हैं. इनके राजनीतिक परिचय को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
तृणमूल का दावा है कि दोनों माकपा समर्थक हैं, जबकि माकपा ने उलटे तृणमूल पर आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना के साथ राजनीतिक का कोई संबंध नहीं है. मछली की भेड़ी की आड़ में असामाजिक कामकाज से मृतक जुड़े थे. इलाके के समाजविरोधियों के नाम में उनका नाम शुमार था. बम बनाने के उद्देश्य की जानकारी के लिए पुलिस जांच कर रही है.
यह जानकारी कांथी के अतिरिक्त पुलिस सुपर(ग्रामीण) इंद्रजीत बसु ने दी. उत्तर बजबज खाल से सटे इलाके में मछली की कई भेड़ी है. मृत गोपाल बारुई की भी एक भेड़ी है. रात करीब 9.15 बजे स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनी. भूपतिनगर थाने की पुलिस ने मौके से दोनों को उद्धार कर मूगबेड़िया ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. हालांकि दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल से बारूद व बम बनाने का सामान बरामद किया गया है.
अंचल के तृणमूल अध्यक्ष मिहिर भौमिक ने कहा कि बाहर से बारूद लाकर बम बनाया जा रहा था. दोनों मृतक माकपा कार्यकर्ता थे. वाममोर्चा के समय से ही दोनों समाजविरोधी कार्यों में लिप्त थे. हालांकि इलाके के माकपा नेता विष्णुहरि मान्ना ने कहा कि मारे गये दोनों लोग तृणमूल के चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं. इलाके में अशांति के लिए बम बनाया जा रहा था. अब उनपर ही दोषारोपण की कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें