Advertisement
हुगली : मृत मां की पेंशन उठाने के आरोप में बेटा गिरफ्तार
हुगली : मां की मौत के बाद लागतार आठ सालों तक पेंशन उठाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नंदन मित्र है. वह चुचुड़ा के ग्वालटोली इलाके का रहनेवाला है. आरोप है कि पिछले आठ सालों से वह अपनी मृत मां आरती मित्रा के नाम से पेंशन […]
हुगली : मां की मौत के बाद लागतार आठ सालों तक पेंशन उठाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नंदन मित्र है. वह चुचुड़ा के ग्वालटोली इलाके का रहनेवाला है.
आरोप है कि पिछले आठ सालों से वह अपनी मृत मां आरती मित्रा के नाम से पेंशन उठा रहा था. गलत प्रमाणपत्र जमा देकर उसने इन आठ सालों में लगभग 25 लाख रुपये उठाये.
जानकारी के अनुसार चुचुड़ा के इंडियन ओवरसीज बैंक में उसकी मां आरती का खाता था. आरती के पति सत्येंद्रनाथ मित्र चुचुड़ा के मल्लिकवाटी हाई स्कूल में शिक्षक थे.
उनकी मौत के बाद उनकी पेंशन आरती देवी को मिलती थी. वर्ष 2010 में आरती देवी का देहांत हो गया, लेकिन मां की मौत के बाद नकली प्रमाणपत्र के जरिये उन्हें जीवित दिखाकर नंदन पेंशन उठता रहा. एक पेमेंट मामले में बैंककर्मी नंदन की खोज में उसके घर पहुंचे. इलाके में पहुंचने पर स्थानीय लोगों से यह मालूम हुआ कि आठ वर्ष पहले ही नंदन की मां की मौत हो गयी है.
इसके बाद बैंक कर्मियों ने मामले की शिकायत चुचुड़ा थाना में दर्ज करायी. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नंदन को गिरफ्तार कर लिया. बैंक मैनेजर अरिंदम दास ने बताया कि जाली लाइफ सर्टिफिकेट जमा देकर नंदन पेंशन उठा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement