कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा के अंतिम और पांचवें चरण के चुनाव के लिए शनिवार शाम छह बजे प्रचार थम गया. सोमवार को सात जिलों की 17 सीटों बहरमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट, बनगांव, बैरकपुर, दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, यादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, तमलुक, कांथी और घाटाल में वोट डाले जायेंगे.
मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी अमित ज्योति भट्टाचार्य ने बताया कि 17 सीटों के लिए 188 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 168 पुरुष व 20 महिला उम्मीदवार हैं. 2,55,75,744 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान केंद्र के लिहाज से घाटाल सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है. यहां 2,064 मतदान केंद्र हैं. कोलकाता दक्षिण में सबसे ज्यादा 16,84,543 मतदाता हैं. जबकि बैरकपुर में सबसे कम 12,84,296 मतदाता हैं. कुल मतदान केंद्र की संख्या 31,392 हैं.
मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में ओएसडी अमित राय चौधरी ने बताया कि 1,33,27,722 पुरुष , 1,22,47,765 महिला और 257 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 188 उम्मीदवारों में 84 उम्मीदवार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि हैं. इनमें बसपा के 16, भाजपा के 17 , भाकपा के दो, माकपा के 12, कांग्रेस के 17, तृणमूल कांग्रेस के 17, आरएसपी के दो व फारवर्ड ब्लॉक के एक उम्मीदवार शामिल हैं. 40 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं. विशेष पर्यवेक्षक सुधीर कुमार राकेश ने कहा है कि 17 जनरल आब्जर्वर तैनात रहेंगे. निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त 17 आब्जर्वर की मांग की गयी है. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में वेब कास्ंिटग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. चुनाव क्षेत्रों में अर्ध सैनिक बलों के जवान पहुंच गये हैं. कई स्थानों पर शुक्रवार से ही रूट मार्च जारी है.