काेलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में एक युवती ने प्रेमी के शादी से इनकार करने पर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि देवदास बाग नामक उस युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक सबंध बनाया, लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. देवदास के इनकार को वह युवती बर्दाश्त नहीं कर पायी और उसने मौत को गले लगा लिया.
Advertisement
शारीरिक संबंध के बाद शादी से किया इनकार, प्रेमिका ने लगायी फांसी
काेलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में एक युवती ने प्रेमी के शादी से इनकार करने पर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि देवदास बाग नामक उस युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक सबंध बनाया, लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर […]
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची़ पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिजनों ने देवदास पर उनकी बेटी को मौत के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने घटना के खिलाफ पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अबतक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया किया है.
क्या है मामला
उस युवती का देवदास के साथ पिछले दो वर्षों से प्रेम सबंध था. शुक्रवार को भी देवदास उस युवती को अपने एक परिचित के खाली घर में ले गया और उसके साथ शादी करने की शर्त पर शारीरिक संबंध बनाये. शुक्रवार की पूरी रात वह युवती देवदास के साथ घर से बाहर ही थी. इस बात की जानकारी होते ही युवती के माता-पिता अगले दिन शनिवार को देवदास के घर अपनी बेटी के की बात करने पहुंचे. जहां देवदास ने सबके सामने उस युवती से शादी करने से मना कर दिया.
इस बात को जानने के बाद से ही वह युवती मानसिक रूप से टूट चुकी थी. वह पिछले 3-4 दिनों से अपने घर से भी बाहर नहीं निकली थी. मृतका की मां ने बताया कि गुरुवार को सुबह जब वह अपनी बेटी को उठाने गयी, तो काफी आवाज लगाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला. उसके पिता जब दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गये, तो उन्होंने अपनी बेटी को फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement