हावड़ा : दक्षिण 24 परगना पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम के हाथों गिरफ्तार तीन हथियार तस्करों से पूछताछ के बाद डोमजूर के बेगड़ी में हथियार बनाने के कारखाने का भंड़ाफोड़ हुआ है. शुक्रवार रात पुलिस की टीम डोमजूर पहुंची आैर हथियार कारखाने में छापामारी कर उसे सील कर दिया. यहां से भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किये गये हैं.
मालूम रहे कि दक्षिण 24 परगना पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने शुक्रवार सुबह तीन हथियार तस्करों मोहम्मद कलाम, साहेब आलम आैर जियाउल शेख को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया था. कलाम आैर आलम बिहार के मुंगेर के रहनेवाले हैं, जबकि जियाउल डोमजूर के बेगड़ी का रहनेवाला है. पूछताछ के बाद पुलिस टीम गिरफ्तार तस्कर जियारूल को लेकर बेगड़ी पहुंची और उसकी निशानदेही पर अवैध हथियार कारखाने में छापा मार कर वहां से सात एमएम की तीन पिस्तौल, 11 अर्धनिर्मित पिस्तौल सहित मैगजीन व हथियार बनाने की सामग्री बरामद की. इसके अलावा 10 लेद मशीन, ड्रिल मशीन सहित अन्य मशीनों को भी पुलिस ने जब्त किया है.