चमड़े का व्यापार करते हैं पीड़ित कारोबारी
Advertisement
कोलकाता : कोलकाता के व्यापारी से लखनऊ में ठगे 46 लाख
चमड़े का व्यापार करते हैं पीड़ित कारोबारी टेंडर भरने के लिए व्यापारी से रुपये लेकर गायब हो गया आरोपी कोलकाता : यूपी में स्कूल बैग सप्लाई करने का ठेका दिलाने के नाम पर कोलकाता के एक कारोबारी से 46.52 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित कारोबारी सरफराज आलम ने लखनऊ के हजरतगंज […]
टेंडर भरने के लिए व्यापारी से रुपये लेकर गायब हो गया आरोपी
कोलकाता : यूपी में स्कूल बैग सप्लाई करने का ठेका दिलाने के नाम पर कोलकाता के एक कारोबारी से 46.52 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित कारोबारी सरफराज आलम ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस को व्यापारी ने अपनी शिकायत में बताया कि जनवरी में वह कारोबार के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे. वहां उनकी मुलाकात राहुल उर्फ राम शुक्ला से हुई. राहुल ने बताया कि वह सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर तैनात है. उसने सरफराज से कहा किया कि वह शिक्षा निदेशालय से यूपी के स्कूलों में बैग सप्लाई करने का ठेका दिला सकता है.
कोलकाता के व्यापारी …
10 करोड़ का ठेका दिलाने को लिए थे 46 लाख रुपये: सरफराज ने पुलिस को बताया कि राहुल ने उसे यूपी में स्कूल बैग सप्लाई का 10 करोड़ रुपये का ठेका दिलाने का वादा किया और इसके बदले उसने कमीशन के तौर पर 50 लाख रुपये मांगे. इसके बाद सरफराज ने 46.52 लाख रुपये आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) के जरिये राहुल के खाते में ट्रांसफर कर दिये.
लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी ठेका नहीं मिला. साथ ही कुछ दिन पहले राहुल का मोबाइल फोन भी बंद हो गया. इसके बाद उसने हजरतगंज थाने में राहुल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर आरोपी की तलाश कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement