23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ ने बरामद किये पांच देशी बम, एक गिरफ्तार

तस्करी के लिए रखे कॉस्मेटिक्स और चप्पलें भी बरामद कूचबिहार : पुलिस और बीएसएफ ने साझा अभियान में सीमांत गांव से पांच देशी बम बरामद किये. मंगलवार को भोर में भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के गीतालदह से ये बम बरामद किये गये. घर में बम रखने के आरोप में बेलाल हुसैन […]

तस्करी के लिए रखे कॉस्मेटिक्स और चप्पलें भी बरामद

कूचबिहार : पुलिस और बीएसएफ ने साझा अभियान में सीमांत गांव से पांच देशी बम बरामद किये. मंगलवार को भोर में भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के गीतालदह से ये बम बरामद किये गये. घर में बम रखने के आरोप में बेलाल हुसैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसका घर गीतालदह के भोरामपयस्ती गांव में है.
इस घर में बम रखे होने की खबर बीएसएफ 38 नंबर बटालियन की गीतालदह में तैनात कंपनी के जवानों के मिली. इसके बाद कंपनी कमांडर जय प्रकाश के नेतृत्व में बीएसएफ ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस को भी बुला लिया. इसके बाद चलायी गयी साझा तलाशी में बेलाल हुसैन के निर्माणाधीन शौचालय के पास से एक सफेद प्लास्टिक बैग मिला, जिसमें पांच देशी बम रखे हुए थे. इसके अलावा बांग्लादेश में तस्करी करने के लिए रखा गया साबुन, चप्पल और कॉस्मेटिक्स जब्त किये गये.
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी से ठीक पहले साहेबगंज बीएसएफ कैंप के दुर्गानगर सीमांत में तैनात जवान की उसी की बंदूक से हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या में तस्करों का हाथ होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद से सीमांत इलाके में बीएसएफ ने तस्करों और बदमाशों पर दबिश बढ़ा दी है. इसी क्रम में बमों की बरामदगी भी हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई बार तस्करों के खिलाफ जब अभियान चलाया जाता है, तो तस्कर बम फेंककर भाग निकलते हैं. हो सकता है कि इसीलिए बम रखा गया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें