कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह भारत में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को शरणार्थी दर्जा देने के खिलाफ है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जो यहां पर व्यापारिक या अन्य उद्देश्यों से आ रहे हैं, उन्हें शरणार्थी का दर्जा नहीं मिल सकता. हमने यह अपने घोषणापत्र में भी कहा है.
उन्होंने ये बातें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा हाल में श्रीरामपुर में रैली में की गयी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए कहीं. नरेंद मोदी ने राजग के सत्ता में आने पर बांग्लादेशी प्रवासियों को वापस भेजने की बात कही थी.
उन्होंने कहा था कि उनका पश्चिम बंगाल में वोट बैंक की राजनीति के लिए बाहें फैला कर स्वागत किया जाता है. भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनने पर घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशियों को वापस जाना होगा.