Advertisement
अशोकनगर में अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़
कोलकाता़ : नदिया और दक्षिण 24 परगना जिले के बाद अब उत्तर 24 परगना जिले के आशोकनगर से हथियार बनाने के कारखाने का खुलासा हुआ है़ इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ छापेमारी के दौरान पुलिस पिस्तौल, ड्रील व लेथ मशीन समेत हथियार बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले कई […]
कोलकाता़ : नदिया और दक्षिण 24 परगना जिले के बाद अब उत्तर 24 परगना जिले के आशोकनगर से हथियार बनाने के कारखाने का खुलासा हुआ है़ इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ छापेमारी के दौरान पुलिस पिस्तौल, ड्रील व लेथ मशीन समेत हथियार बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले कई छोटे बड़े औजार बरामद किये है़
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुदाम मल्लिक व मानिक घोष है़ं
पुलिस के अनुसार, सर्वप्रथम पुलिस सुदाम मंडल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया़ उसके पास से नौ हथियार बरामद किये गये थे. उसके बाद थाने में उससे पूछताछ करने पर अवैध कारखाने का खुलासा हुआ़
पुलिस ने मंगलवार रात आशोकनगर के श्रीकृष्णपुर इलाके में स्थित एक आम के बागीचे में छापामारी की़ पुलिस को वहां से कई हथियार मिले. साथ की मानिक घोष को गिरफ्तार किया. बताया गया कि मानिक श्रीकृष्णपुर का रहनेवाला है़
पूछताछ में दोनों आरोपियो ने अवैध हथियार कारखाने में काम करने की बात स्वीकार की है. इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं और यहां का बनाया हुआ हथियार कहां सप्लाई किया जाता था, पुलिस इसकी जांच करने में जुटी है़
बताया गया कि आरोपियों का अनुमान था कि आम बागान में हथियार कारखाना बनाने से पुलिस को इसकी भनक नहीं लगेगी़
साथ ही पुलिस की छापामारी के दौरान भागने में आसानी होगी़ इस कारण यहां चोरी छिपे हथियार बनाने का काम शुरू किया गया था़ उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अशोकनगर इलाके से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया जा चुके है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement