कोलकाता: खुद को पारिवारिक डॉक्टर बता कर शारीरिक जांच के बहाने एक छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यह घटना सोमवार रात लगभग 10 बजे विवेकानंद रोड व विधान सरणी इलाके में घटी.
17 वर्षीय पीड़ित किशोरी विद्यासागर कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्र है. हावड़ा के बागनान की यह छात्रा अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके में अपनी सहेलियों के साथ गेस्ट हाउस में रहती है. पीड़ित छात्रा ने घटना की शिकायत अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है मामला
पीड़ित छात्रा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि रोजाना वह विवेकानंद रोड स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर से रात का खाना लेकर गेस्ट हाउस लौटती है. सोमवार रात लगभग 9.15 बजे वह खाना लेकर गेस्ट हाउस की तरफ आ रही थी. उसी समय अचानक 35-40 वर्षीय एक व्यक्ति उसे पीछे से पुकारने लगा. पलट कर देखने पर उसने अपना नाम तापस बताया और कहा कि वह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गायनोकॉलोजिस्ट है. उसने कहा कि वह उसका पारिवारिक डॉक्टर है. उसने उसकी मां की कमर दर्द के बारे में भी पूछा. उसके सवालों के जवाब देने पर कथित डॉक्टर अब उसकी शारीरिक समस्या के बारे में पूछने लगा. उसे दवा देने के बहाने अपने साथ विवेकानंद रोड व विधान सरणी क्रासिंग के पास एक होटल की गली में ले गया. पीड़िता ने बताया कि उस गली में ले जाने के बाद डॉक्टर ने जांच करने के बहाने उसके साथ सात बार दुष्कर्म किया. उसके सामान्य होने के पहले ही उक्त युवक वहां से भाग निकला. इसके बाद पीड़िता सीधे गेस्ट हाउस पहुंची और अपनी सहेलियों को साथ लेकर मंगलवार तड़के तीन बजे अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाना पहुंची.
आरोपी की तलाश
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पीड़िता के बयान के बाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. इसके बाद आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गयी है. मेडिकल कॉलेज में तापस नाम के उस डॉक्टर के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तसवीर निकालने की कोशिश की जा रही है.