हावड़ा: परेशान पति ने रोजाना के झगड़े लड़ाई से तंग आकर पत्नी की हंसुए से गला काट कर हत्या कर दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घर के अंदर का दृश्य देखकर लोग दंग रह गये. पत्नी का शव फर्श पर पड़ा था. खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटनास्थल से ही पति को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना चटर्जी हाट थाना अंतर्गत शरत चटर्जी रोड की है. मृतका का नाम मालती बेज (54) जबकि आरोपी पति का नाम शिशिर बेज है. जानकारी के अनुसार, शिशिर की नौकरी चली गयी थी. वह बेरोजगारी से परेशान था. रोजमर्रा के खर्च को लेकर पत्नी के साथ उसका हमेशा झगड़ा होता था. पत्नी उसे अक्सर ताना मारती थी.
यही कारण है कि संबंध बिगड़ते चला गया. शनिवार शाम फिर से बहस शुरू हुई. गुस्से से तिलमिलाये पति ने रसोई घर से हसुंआ लाकर ताबड़तोड़ हमला करते हुए उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. वह वहीं ढेर हो गयी. घर के अंदर से शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे आैर पुलिस को सूचित किया.