बालूरघाट : दुकान से घर लौटते समय गंगारामपुर में तृणमूल के स्थानीय नेता को गोली मारने की घटना सामने आयी. गोली तृणमूल नेता आनंद दास के कंधे में लगी. दुकान से घर लौटते समय उन पर हमला हुआ. तृणमूल जिला नेतृत्व का दावा है कि पंचायत चुनाव के पहले पार्टी के सक्रिय कर्मी को रास्ते से हटाकर इलाके पर कब्जा करने को लेकर विरोधियों ने यह हमला किया. वहीं विरोधियों का दावा है कि गुटीय झगड़े के कारण यह घटना हुई. गंगारामपुर के कालदिघी इलाके के निवासी आनंद दास पेशे से ठेकेदार है.
घर के पास उनकी एक दुकान है. मंगलवार रात को दुकान बंद कर वह घर लौट रहे थे. उसी समय कुछ बदमाश बाइक से वहां पहुंचे एवं उसे निशाना बनाते हुए गोली चलायी. यह गोली उसके बायें कंधे में लगी. कई राउंड गोली चलाकर बदमाश वहां से फरार हो गये. इसके बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे. घायल हालत में उसे गंगारामपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पहले बालूरघाट जिला अस्पताल और फिर मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. मेडिकल कॉलेज में फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
इधर, सूचना मिलने पर महकमा पुलिस अधिकारी विपुल बनर्जी काफी संख्या में पुलिस के साथ वहां पहुंचे. तृणमूल जिला नेता व गंगारामपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत मित्र ने कहा कि सामने पंचायत चुनाव है. इसके पहले विरोधी इलाके में सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं. पांच व छह नंबर अंचल में आनंद दास काफी प्रभावी नेता है. इलाका दखल के लिए उन्हें रास्ते से हटाने की कोशिश की गयी. भाजपा के जिला अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने बताया कि यह तृणमूल का अंदरूनी विवाद का है. राजनीतिक फायदा लेने के लिए विरोधियों पर इसे थोपा जा रहा है.