13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सालिसी सभा में नहीं पहुंचने पर बुजुर्ग की पीट कर हत्या

बर्दवान/दुर्गापुर/पानागढ़: सालिसी सभा में नहीं पहुंचने पर एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना पूर्व बर्दवान के कटवा थाना अंतर्गत श्रीखण्ड धोपापुकुर आदिवासी पाड़ा की है. मृतक का नाम नरेन मुर्मू है. आरोप है कि उसे लाठी, रॉड से मारने के बाद ईंट,पत्थर से कुचल कर नृशंस हत्या कर दी गयी. मोरल […]

बर्दवान/दुर्गापुर/पानागढ़: सालिसी सभा में नहीं पहुंचने पर एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना पूर्व बर्दवान के कटवा थाना अंतर्गत श्रीखण्ड धोपापुकुर आदिवासी पाड़ा की है. मृतक का नाम नरेन मुर्मू है. आरोप है कि उसे लाठी, रॉड से मारने के बाद ईंट,पत्थर से कुचल कर नृशंस हत्या कर दी गयी. मोरल (मुखिया) ने उसकी हत्या का निर्देश दिया था. कटवा थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटवा के श्रीखंड के धोबापुकुर इलाके में 50-60 आदिवासी परिवार रहता है. ग्रामीणों ने मोरल से शिकायत की थी कि नरेन आसपास के घरों में झांकता है. महिलाओं पर छींटाकशी करता है. शिकायत के आधार पर मोरल ज्योतिष हंसदा ने देर रात सालिसी सभा बुलायी. नरेन को उसमें बुलाया गया था. लेकिन जुर्माने के भय से वह नहीं पहुंचा.

नाराज मोरल ने नरेन के घर पर हमला करने का आदेश दे दिया. गांव के आदिवासी कुछ युवकों ने नरेन के घर पर पहले हमला किया, उसके बाद नरेन को घर से बाहर निकाल कर लाठी, रॉड से पीटने के बाद ईंट, पत्थर से कुचलकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. इधर, सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बुर्जुग आदिवासी नरेन मुर्मू को बरामद कर कटवा अनुमंडल अस्पताल लेकर गयी लेकिन कार्यरत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना को लेकर मृतका की पत्नी सुखी उर्फ मुनि मुर्मू ने कटवा थाने में अभियुक्त मोरल समेत 10 हमलावरों के खिलाफ अभियोग दायर किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी मोरल ज्योतिष हांसदा फरार है.घटना को लेकर गांव में तनाव तथा उत्तेजना है. पुलिस की गश्ती गांव में लगातार हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें