निजी अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया है कि घर की बालकनी में कुर्सी रखी थी. शायद इस पर चढ़कर ही संजना नीचे कूदी होगी. हालांकि मंगलवार शाम तक उसके माता-पिता ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. छात्रा के माता-पिता का कहना है कि संजना की मानसिक स्थिति पूर्ण रूप से ठीक थी.
वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकती. उसके रूम से ना कोई सुसाइड नोट मिला है ना उसके फोन में ऐसा कोई एसएमएस जिससे कुछ सुराग मिल सके. विधाननगर कमिशनरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज नहीं करायी जाने के बावजूद पुलिस ने अस्वभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है. हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद आगे कार्रवाई की जायेगी.