कोलकाता. बनगांव थाना अंतर्गत शक्तिगढ़ के रथतला में एक नाबालिक से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और बाधा दे रहे उसके पिता को भी पीटा. इस दौरान चीख-पुकार सुनकर नाबालिग के पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया. घटना की खबर पाकर आरोपी के साथी वहां पहुंचे और नाबालिग के पिता और पड़ोसियों को पीटकर उसे वहां से छुड़ा ले गये. आरोपी का नाम सुमन तरफदार है.
घटना के बाद से ही वह फरार है. मामले में पुलिस ने अभिजीत दास नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग के पिता बनगांव अदालत परिसर में एक दुकान चलाते हैं. सोमवार की रात नाबालिग के माता-पिता जब दुकान बंद कर घर वापस आ रहे थे तब उन्होंने देखा की उनके घर के अंदर से कोई निकल रहा है.
जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा की उनकी बेटी अर्धनग्न अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई है. नाबालिग के पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके पड़ोसी मौके पर पहुंचे और भाग रहे सुमन तरफदार को पकड़ लिया. इसके बाद 10-12 युवक पीड़िता के घर पहुंचे और नाबालिक के पिता व पड़ोसियों को पीटकर आरोपी सुमन को वहां से छुड़ा ले गये. मामले में पुलिस ने अभिजीत दास नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य अारोपी सुमन और उसके साथी फरार हैं. पुलिस उन्हें तलाश रही है.