कोलकाता : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण व पांचवें चरण में 17 सीटों पर 12 मई को होने वाले मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गयी. इनमें कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, दमदम, बैरकपुर, बनगांव व बारासात आदि की सीटें शामिल हैं.
इनमें वाराणसी की सीट भी शामिल है जहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर कोलकाता से तृणमूल कांग्रेस ने सुदीप बंद्योपाध्याय, माकपा ने रूपा बागची, भाजपा ने राहुल सिन्हा तथा कांग्रेस ने सोमेन मित्रा को उम्मीदवार बनाया है. 12 मई को होने वाले इस चुनाव के लिए उम्मीदवार 24 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 अप्रैल को नाम वापस लिये जायेंगे.