Advertisement
कोलकाता : पत्नी पर हत्या का आरोप
वारदात. बादुरिया में कार से बरामद हुआ व्यवसायी का शव ड्राइवर के साथ मिल कर हत्या की साजिश रचने का आरोप अपने घर के गैरेज की कार से मिला शव पत्नी व ड्राइवर को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया थाना क्षेत्र में आटुरिया के […]
वारदात. बादुरिया में कार से बरामद हुआ व्यवसायी का शव
ड्राइवर के साथ मिल कर हत्या की साजिश रचने का आरोप
अपने घर के गैरेज की कार से मिला शव
पत्नी व ड्राइवर को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया थाना क्षेत्र में आटुरिया के रहनेवाले युवा व्यवसायी की अस्वाभाविक मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार, व्यवसायी की पत्नी ने ड्राइवर के साथ मिल कर उसकी हत्या की साजिश रची थी और दोनों ने मिल कर इस घटना को अंजाम दिया है. बादुरिया थाना क्षेत्र के आटुरिया के रहनेवाले शौभिक घोष का शव शनिवार सुबह उसके घर के गैरेज में रखी कार से बरामद किया गया.
क्या है मामला :
जानकारी के अनुसार, आटुरिया गांव का रहनेवाला शौभिक घोष (32) शुक्रवार शाम से लापता था. शुक्रवार रात को वह घर नहीं लौटा, घरवालों ने उन्हें कई स्थानों पर तलाशा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद शनिवार सुबह घर के लोग जब गैरेज में पहुंचे तो देखा कि शौभिक घोष कार में मरा पड़ा है.
गौरतलब है कि शौभिक के पास तीन गाड़ियां हैं और सभी गाड़ियां वह अपने घर के गैरेज में रखता था. घरवालों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. शौभिक के परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिया का ड्राइवर संतु घोष के साथ प्रेम संबंध था, इसे लेकर पिया व शौभिक के बीच में कई बार विवाद भी हो चुका था.
शुक्रवार रात को भी शौभिक, संतु व पिया के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद शौभिक घर से निकल कर इलाके के एक कालीपूजा मंडप में चला गया था. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रात 12 बजे तक शौभिक पंडाल के पास ही था और सुबह घर के गैरेज में रखी कार से उसका शव बरामद हुआ. परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ड्राइवर संतु घोष व मृतक की पत्नी पिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement