मालदा के गांव से पकड़ा गया उग्रवादी
स्वचालित राइफल, गोला-बारूद और नगदी बरामद
मालदा : भूमिगत उग्रवादी संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) के एक शीर्ष नेता को मालदा जिले के एक गांव से पकड़ा गया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मलखान सिंह उर्फ माधव मंडल को बीती रात हबीबपुर के जमालपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक स्वचालित राइफल, गोला-बारूद और नकदी जब्त की गयी है. मलखान सिंह के खिलाफ उग्रवादी गतिविधियों से संबंधित कई मामले हैं.
उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा. मुखबिर से सिंह के जमालपुर के पास जंगल में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गांव में घेरा डाल कर उसे पकड़ा गया.
1995 में हुई थी केएलओ की स्थापना
केएलओ की स्थापना 1995 में पश्चिम बंगाल के छह जिलों, कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, उत्तरी और दक्षिणी दिनाजपुर तथा मालदा और असम के चार जिलों, कोकराझार, बोंगईगांव, धुबड़ी और गोपालपाड़ा को मिलाकर पृथक कामतापुर राज्य बनाने के उद्देश्य से हुई थी.