कोलकाता: मोचीपाड़ा थाना अंतर्गत राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर पार्क के अंदर एक बैग में कुल सात क्रूड बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. हालांकि समय रहते सभी बम को निष्क्रिय करने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब स्थानीय लोगों से उन्हें खबर मिली कि राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर पार्क के अंदर काफी देर से एक संदिग्ध बैग पड़ा हुआ है. काफी लोगों से इस बारे में पूछने पर कोई भी बैग की दावेदारी नहीं कर रहा है.
यह खबर पाकर कोलकाता पुलिस के बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) की टीम के साथ मोचीपाड़ा थाने की पुलिस वहां पहुंची. बैग को खोलने पर उसके अंदर से कुल सात क्रूड बम पाये गये. सुरक्षित तरीके से बैग में रखे सभी बम को निष्क्रिय कर पुलिस उसे अपने कब्जे में ले ली. प्राथमिक तौर पर आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि शाम को यहां कुछ युवक इकट्ठे होते हैं. उन्हीं में से किसी ने यहां इस बैग को लाया होगा.
पुलिस को संदेह है कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ही यहां यह बम लाकर रखे गये होंगे. फिलहाल यहां बम कहां से अाया, मोचीपाड़ा थाने की पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.