23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने ममता पर बोला तीखा हमला, कहा बंगाल में ‘फर्जी परिवर्तन’

सिलीगुड़ी: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में राज्य में केवल ‘फर्जी परिवर्तन’ हुआ है. तृणमूल सरकार ने जनता के विश्वास […]

सिलीगुड़ी: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में राज्य में केवल ‘फर्जी परिवर्तन’ हुआ है. तृणमूल सरकार ने जनता के विश्वास से धोखा किया है. मोदी सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उधर, मोदी के हमले से तिलमिलायी तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया और कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसके ‘हाथ पर खून’ है और जो भारत को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहा है.

भाजपा नेता मोदी ने रैली में कहा, ‘जब बंगाल में सरकार बदली थी तब मैंने सोचा था कि वहां विकास होगा. लेकिन कुछ नहीं हुआ. वे लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में लिप्त हैं.’ मोदी ने कहा, ‘केंद्र में एक मजबूत सरकार और एक ‘बड़े मास्टरजी’ वक्त की जरूरत है. यदि आप इसे (तृणमूल सरकार) सही रास्ते पर लाना चाहते हैं तो एक ‘बड़े मास्टरजी’ को दिल्ली में लायें. यदि एक मजबूत, ईमानदार और विकासशील सरकार दिल्ली में रहेगी तो ऐसे लोग सही रास्ते पर आने के लिए मजबूर होंगे. मोदी ने ममता पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,‘ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कांग्रेस और वाम दलों की निंदा करेंगी, पर जब तक वह दिन में सौ बार मोदी की आलोचना नहीं कर लेंगी, उनका खाना नहीं पचता है. इस खेल का नाम वोट बैंक की राजनीति है.’

उन्होंने कहा, ‘ मुख्यमंत्रीजी, आप जितना कीचड़ उछालेंगी, उतना ज्यादा कमल खिलेगा.’ मोदी ने सारधा चिटफंड घोटाले पर भी तृणमूल कांग्रेस की खबर ली और कहा, ‘उन्हें सजा मिलनी चाहिए.’ उन्होंने घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं की संलिप्तता के आरोप के अप्रत्यक्ष संदर्भ में कहा, ‘ जो इतने कम समय में लूट में शामिल हुए हैं, यदि उन्हें और समय और मौका मिलेगा तो वे क्या करेंगे?’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण घोटाले का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने चाय बागानों की खराब हालात के लिए केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

ममता अपनी अधिकतर रैलियों में मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें कथित तौर पर सांप्रदायिक करार देती रही हैं और गुजरात दंगों के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है. मोदी का यह भाषण इससे पहले फरवरी में कोलकाता में दिये गये उनके उस भाषण से विपरीत हैं जिसमें उन्होंने ममता के प्रति नरम रख अपनाया था और लोगों से यहां तक कहा था कि वे ‘बंगाल में दीदी और दिल्ली में भाजपा’ को लेकर आयें.

सोनिया पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मोदी को ‘जादूगर’ और ‘हर मर्ज की दवा’ बताने के भाजपा के प्रचार पर साधे निशाने पर पलटवार करते हुए नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संप्रग सरकार को ‘काला जादू करनेवालों की सरकार ’ बताया और कहा कि देश जादूगरों से नहीं काला जादू करनेवालों से भयभीत है. मोदी ने कहा : मैडम सोनिया जी देश को मजीशियन (जादूगर) का डर नहीं है. डर है ब्लैक काला जादू करनेवालों से.

हम पिछले 10 साल से यूपीए (संप्रग) सरकार का काला जादू देख रहे हैं. सोनिया ने कल मोदी का नाम लिये बगैर कर्नाटक के कोलार में एक रैली में कहा था कि उनका असली चेहरा छिपाकर उन्हें एक मुखौटे के साथ पेश किया जा रहा है और ऐसा जादूगर करार दिया जा रहा है, जो देश की सभी बुराइयों को मिटा सकता है. मोदी ने कहा : ये ऐसा काला जादू है, जिसने देश को बर्बाद कर दिया है, इस काले जादू ने देश के युवा के लिए रोजगार अर्जन करने की सारी संभावनाओं को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा : ये ब्लैक मैजिकवालों ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है. देश को इन काला जादू करनेवाले जादूगरों के हाथों से बचाना है जिन्होंने जनता के साथ धोखा किया है और देश को बर्बाद कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें