मंगलवार सुबह महिला व बच्चे की चीख की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. दृश्य देखकर सभी अवाक रह गये. कमरे के अंदर दोनों जल रहे थे. दरवाजा बाहर से बंद था. अधजले हालात में दोनों को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. ससुरालवालों की तरफ से इस घटना की सूचना मायकेवालों को दी.
वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि सास और जेठानी के साथ आये दिन झगड़े होते थे. मंगलवार सुबह पति खेत में गया था, तभी घर के अन्य सदस्यों ने महिला के ऊपर किरासन तेल उड़ेल कर आग लगा दी. ससुरालवाले इसको आत्महत्या का मामला बता रहे हैं.मृतका के पिता हरेन घोष ने हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाते हुए बताया कि शुक्रवार को ही उनकी बेटी मायके से ससुराल गयी थी. सास और जेठानी हमेशा लड़ती रहती थी. मृतका के पति सपन ने भी झगड़े की बात को स्वीकार किया है. पति ने खुद अपने परिवारवालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.