कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में अपना प्रचार खुद कर रहे हैं लेकिन लोग इस तरह के दु:स्वप्न की इजाजत नहीं देंगे.
तृणमूल कांग्रेस सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओब्रीन ने यहां कहा, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में मोदी अपना प्रचार खुद कर रहे हैं.खुशफहमी.प्रधानमंत्री का फैसला 273 सांसदों वाली पार्टी करती है. करोडों रुपये के इश्तिहारों सुपरपेड न्यूज से नहीं. तृणमूल प्रवक्ता ने आरोप लगाया, दंगों के बाद मोदी के हाथ खून से सने हैं जिनमें मासूमों को कत्ल किया गया था. ओब्रीन ने कहा, वह प्रधानमंत्री बनने के सपने देख सकते हैं.
भारत इस दु:स्वप्न की इजाजत नहीं देगा.तृणमूल प्रवक्ता ने कहा, भारत को मोदी के गुजरात मॉडल की नकल करने की जरुरत नहीं है. बंगाल समेत अन्य राज्यों के पास बेहतर मॉडल हैं. अतिश्योक्ति को नहीं, तथ्यों को देखें. इससे पहले, दिन में मोदी ने सिलीगुडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं और तृणमूल शासन में राज्य में कोई वास्तविक परिवर्तन नहीं हुआ है.