कोलकाता : सोशल मीडिया पर शेक्सपीयर सरणी इलाके के एक व्यक्ति से दोस्ती कर उसे अपनी बातों में फंसा कर 77 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार नाइजेरियन ओगोचुकोवू विस्डम ओकोए (30) को लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने दोषी पाया. इस मामले में उसे अदालत ने दो वर्ष की सजा सुनायी. साथ में 10 हजार रुपये जुर्माना देने का भी आदेश दिया.
ओकोए ने दीपेंद्र से कहा था कि भारत में अपना व्यापार शुरू करना चाहता है. इसके लिए उसने काफी कागजात भी बना लिये हैं. भारतीय रुपये के अभाव में व्यापार शुरू नहीं कर पा रहा है. इसके कारण अगर वह 77 लाख रुपये दे, तो कुछ ही दिनों में नाइजेरिया से भारत आकर दोगुना रकम वह लौटा देगा.
संपर्क बंद होने के बाद उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ, तब उसने शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी दिल्ली में रहता है. इसके बाद उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद अदालत में सुनवाई के दौरान उसे दोषी पाते हुए अदालत ने दोषी नाइजेरियन को दो वर्ष की सजा की घोषणा की.