कोलकाता. घर की बहू को बाथरूम में ले जाकर दोस्तों के साथ मिल कर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना पोर्ट इलाके के राजाबागान थानाअंतर्गत फारूक लेन की है. 32 वर्षीया पीड़िता ने राजाबागान थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी भैंसूर अशगर अली मोल्लाह व उसके साथी मेहराज अली मोल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में तीसरा आरोपी फरार है.
गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर नौ सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि रविवार को उसके घर के सामने कॉमन बाथरूम में अशगर उसे मर्जी के खिलाफ ले गया.
बाथरूम में ले जाते ही उसके दो अन्य दोस्त भी वहां आ गये. तीनों ने मिल कर तकरीबन एक घंटे तक बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया. चीख कर व गिड़गिड़ा कर मदद मांगने के बावजूद उसे किसी की मदद नहीं मिली. इसके बाद वह वहां से राजाबागान थाने में जाकर पूरी घटना बयां की. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखा कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तीसरे की तलाश जारी है. पीड़िता का यह भी आरोप है कि आठ महीने पहले भी उसके भैंसूर ने इसी तरीके से उस पर बुरी नीयत डालने की कोशिश की थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.