कोलकाता : चुनाव आयोग के निर्देश को मानने से इनकार करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने आज कहा कि ममता लोकतंत्र में विश्वास नहीं करतीं और वह ‘‘अराजकता का एक विस्तारित रुप’’ हैं. सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने जो टिप्पणियां की हैं उससे साबित होता है कि वह लोकतंत्र में विश्वास नहीं करतीं. वह अराजकता का एक विस्तारित रुप हैं. वह संवैधानिक नियमों को तोडने की कोशिश कर रही हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह तबादलों से इनकार कर रही हैं क्योंकि वह विपक्षी दलों के खिलाफ अपना प्रशासनिक आतंक तंत्र खडा करना चाहती हैं.’’ चुनाव आयोग ने कल पांच पुलिस अधीक्षकों, एक जिला मजिस्ट्रेट और दो एडीएम को चुनाव ड्यूटी से तत्काल हटाने का आदेश दिया था जिसे ममता बनर्जी ने मानने से इनकार कर दिया. ममता ने कहा कि जब तक वह मुख्यमंत्री हैं तब तक किसी अधिकारी को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा और धमकी दी कि चुनाव आयोग के उनके खिलाफ कार्रवाई करके दिखाए.