18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका से झगड़े में काटा गर्दन, मौत

कोलकाता. यादवपुर इलाके में एक फ्लैट में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव पाया गया. घटना यादवपुर इलाके के विजयगढ़ में सोमवार सुबह की है. आसपास के लोगों से खबर पाकर यादवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत करार दिया. मृतक की पहचान […]

कोलकाता. यादवपुर इलाके में एक फ्लैट में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव पाया गया. घटना यादवपुर इलाके के विजयगढ़ में सोमवार सुबह की है. आसपास के लोगों से खबर पाकर यादवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत करार दिया.

मृतक की पहचान सुमित गुरुंग (22) के रूप में हुई है. वह कलिंपोंग का रहनेवाला था. वह अपनी दोस्त नम्रता गुरुंग (26) (सिक्किम के गैंगटोक निवासी) के साथ 26 अगस्त से किराये के इस फ्लैट में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर को फ्लैट के अंदर से एक युवती की चीख सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंचे. इधर खबर पाकर पुलिस भी वहां पहुंची और किसी तरह मुख्य दरवाजे का ताला काट कर फ्लैट के अंदर घुसी. अंदर की स्थिति देख कर सभी दंग रह गये. फर्स पर खून बिखरा पड़ा था और युवक वहीं अचेत गिरा हुआ था. उसका गर्दन कटा हुआ था.

उसके पास बैठी युवती नम्रता ने पुलिस को बताया : देर रात को झगड़ा होने के बाद सुमित ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से खुद का गर्दन काट लिया था. मैं किसी की मदद ना ले सकूं इसके लिए उसने फ्लैट का मेन गेट बंद कर चाभी छिपा दी थी. इसके कारण वह आपातकालीन स्थिति में किसी की मदद नहीं ले सकी. नर्सिंग का थोड़ा काम जानने के कारण उसने खुद गर्दन के कटे हिस्से में पट्टी लगाकर खून बंद करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी. चारों तरफ बिखरे खून को पोछ कर प्राथमिक चिकित्सा की भी कोशिश की, लेकिन सुमित को बचाया नहीं जा सका.

इस घटना पर कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि चेन्नई में दोनों की मुलाकात फिजियोथैरेपी के कोर्स के दौरान हुई थी. वहीं से दोनों कोर्स खत्म कर यादवपुर में किराये के मकान में आकर नौकरी की तलाश में थे. सुमित के पोस्टमार्टम के प्राथमिक रिपोर्ट में उसके खुदके द्वारा आघात करने के कारण मौत होने की बात चिकित्सकोम ने कही है. लेकिन युवती ने घटना के समय किसी की मदद क्यों‍ नहीं मांगी, घटना के तकरीबन 12 घंटे बाद उसने फोन कर मदद क्यों मांगी. इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए यादवपुर थाने की पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग

त्रिकोणीय प्रेम में करया इलाके के कुस्ठिया रोड पर बाइक पर सवार एक युवक पर चाकू से अनगिनत प्रहार कर हमलावर फरार हो गये. घटना रविवार देर रात 12 बजे के करीब की है. जख्मी युवक का नाम महबूब आलम (25) है. वह करया थानांतर्गत तिलजला रोड का रहनेवाला है. इस घटना के बाद एसएसकेएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल में पीड़ित युवक के बयान के आधार पर करया थाने की पुलिस ने इमरान व उसके साथियों के खिलाफ हत्या की कोशिश मामला दर्ज किया है. उन सभी को पुलिस तलाश रही है.

पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में उन्हें पता चला कि देर रात 12 बजे के करीब महबूब बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. अचानक तीन से चार युवकों ने उसे कुस्ठिया रोड के पास घेर लिया. उनमें से एक युवक अचानक धारदार चाकू निकाल कर पेट के बायें हिस्से में अनगिनत प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद सभी हमलावर वहां से भाग निकले. इसके बाद की जांच में पुलिस को पता चला कि महबूब का किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसी युवती के साथ इमरान भी प्रेम करता है. इसके कारण अपने रास्ते से महबूब को हटाने के लिए ही इमरान ने उस पर जानलेवा हमला किया. खुलासे के बाद पुलिस सभी हमलावरों की तलाश कर रही है. उधर, अस्पताल में जख्मी महबूब की हालत स्थिर बनी है. इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी आतंकित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें