Advertisement
बेनियापुकुर फायरिंग : पुरी के होटल से पांच बदमाश गिरफ्तार
मीर अली लेन में दो लोगों पर की थी फायरिंग घटना के बाद भाग कर पुरी के होटल में छुपे थे शनिवार को आरोपियों की अदालत में होगी पेशी कोलकाता : बेनियापुकुर इलाके के मेहर अली लेन में देर रात 10.30 बजे के करीब परवेज अहमद उर्फ चड्डी परवेज और हैदर अहमद नामक दो युवकों […]
मीर अली लेन में दो लोगों पर की थी फायरिंग
घटना के बाद भाग कर पुरी के होटल में छुपे थे
शनिवार को आरोपियों की अदालत में होगी पेशी
कोलकाता : बेनियापुकुर इलाके के मेहर अली लेन में देर रात 10.30 बजे के करीब परवेज अहमद उर्फ चड्डी परवेज और हैदर अहमद नामक दो युवकों पर गोली चलाने की घटना में कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को पुरी के एक होटल से गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम फैजुल हक सागर, मिराजुल हक सागर व उनके साथी शेख शहनशाह, मोहम्मद अरमान और आजाद आलम बताये गये हैं.कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपी इलाके से भागकर पुरी के एक होटल में जाकर छिपे थे.
इधर घटना की जांच बेनियापुकुर थाने की पुलिस के अलावा एआरएस की टीम कर रही थी. गुप्त जानकारी के आधार पर पुरी के न्यू मरीन ड्राइव रोड के निकट एक होटल से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी को शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद उन्हें कोलकाता लाया जायेगा.
ज्ञात हो कि 22 अगस्त को बेनियापुकुर इलाके के मेहर अली लेन में फायरिंग की घटना घटी थी. इसमें दो युवक गोली लगने से जख्मी हुए थे. इस घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement