कोलकाता: केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त डीएस संपत शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर महानगर आ रहे हैं. उनके साथ राज्य के उप मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्ना, एन जेड्डी, उप मुख्य चुनाव व बंगाल के प्रभारी विनोद जुत्शी, चुनावी खर्च विभाग के महानिदेशक पीके डैश भी उनके साथ यहां पहुंच रहे हैं.
शनिवार की शाम सात बजे के करीब वह दमदम एयरपोर्ट उतरेंगे और वहीं, एयरपोर्ट के पास स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरेंगे. शनिवार की शाम 7.30 बजे से वह बंगाल में प्रथम चरण में होनेवाले चुनाव के जिलों के डीएम, एसपी, पुलिस आयुक्त, पर्यवेक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद रविवार को वह सुबह से ही यहां की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कई चरणों में बैठक करेंगे. रविवार को सुबह 9.30 बजे के करीब वह यहां की नौ राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक चलेगी. इसके बाद 11.30 बजे से 4.30 बजे तक वह राज्य के सभी जिलों के डीएम, एसपी, पुलिस आयुक्त, पर्यवेक्षक, जिला चुनाव अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
इस बैठक के बाद शाम को 4.30 बजे के बाद वह राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, आइजी, डीजी (कानून व्यवस्था) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसके बाद चुनावी तैयारियों की जानकारियां देने के लिए संवाददाताओं को संबोधित करेंगे और उसी दिन दिल्ली के लिए रवाना भी हो जायेंगे.