कोलकाता: घटना के 24 घंटे गुजरने के बावजूद एयरहोस्टेस क्लारा की मौत पर रहस्य बरकरार है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फोरेंसिक विभाग की एक टीम गुरुवार को उसके फ्लैट पहुंची और नमूना संग्रह किया. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पार्टी के वक्त वह शराब के नशे में थी या नहीं.
बता दें कि उसका शव फ्लैट के बाहर कुछ दूरी पर मिला़ यदि बॉलकनी से गिरकर उसकी मौत हुई रहती है तो उसका शव फ्लैट के पास ही मिलता. घटना के दौरान फ्लैट में मिले उसके दोनों मित्रों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है़ माना जा रहा है कि यह मामला त्रिकोणीय प्रेम का हो सकता है.
ज्ञात हो कि बुधवार सुबह केस्टोपुर इलाके में क्लारा का शव सड़क पर मिला. क्लारा ने मंगलवार को अपने फ्लैट में बर्थ-डे पार्टी दी थी. इसके बाद सुबह में उसका शव मिला.
गुरुवार को वहां पुलिस की टीम ने पहुंच कर घटना की बारीकी से जांच की. उन्होंने बॉलकनी से तकिया नीचे गिरा कर इस बात की जांच की कि अगर क्लारा वहां से गिरी होगी, तो उसका शव किस तरफ होना चाहिए.