कोलकाता: फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद नायाब तरीके से कीमती कैमरा चोरी करनेवाले एक शातिर आरोपी को भवानीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम जयदेव नाथ है. पुलिस ने उसके पास से उसके कई फेसबुक फ्रेंड से चुराये हुए दर्जनों कैमरे व कीमती लेंस जब्त किये हैं. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ हो रही है.
कैमरे की दुकान से मिला सुराग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिलने के बाद एक खुफिया जाल बिछाया गया. पुलिस चोरी के कैमरे खरीदनेवाले दुकानों में आरोपी को पकड़ने की चुपचाप तरीके से तलाशी शुरू की. इसी बीच, एक दिन सफलता मिली. पुलिस को मुखबिरों से पता चला कि एक युवक कुछ दिनों से कई कीमती कैमरे कुछ दुकानों में बेच रहा है. इसके बाद उसके बारे में पता कर पुलिस आरोपी जयदेव तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
कोलकाता ही नहीं, दिल्ली में भी कैमरे बेचा था
पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में जयदेव ने बताया कि उसे फोटोग्राफी की काफी शौक था. अच्छे कैमरे से फोटो खींचना उसे काफी पसंद थी. इसलिए वह कैमरा उसके पास नहीं होने के कारण उसने यह तरीका अपनाया.
कीमती कैमरों को लोगों से हासिल करने के बाद मन भर वह इन कैमरे से तसवीर खींचता था. इसके बाद मन भर जाने के बाद इन कैमरे को बाजारों में ऊंची कीमतों में बेचकर फिर से नये कैमरे लोगों से एंठने की फिराक में जुट जाता था. जो कैमरे उसे पसंद आ जाते थे, वह उन्हें अपने पास ही रख लिया करता था.
इसके बाद उसकी निशानदेही के बाद पुलिस ने दर्जनों कैमरे कोलकाता व दिल्ली के बाजारों से जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ हो रही है.
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ महीनों से आनंदपुर, नेताजीनगर, शेक्सपीयर सरणी थाने में इलाके में एक व्यक्ति द्वारा कीमती फोटोग्राफी कैमरा चोरी कर भाग जाने की शिकायतें मिल रही थीं. सभी शिकायतों में कैमरे को चोरी कर भाग जाने का अंदाज बिलकुल एक तरह का था. सभी शिकायत करनेवाले लोग फोटोग्राफी जगत से जुड़े थे. पुलिस समझ नहीं पा रही थी कि आखिरकार शातिर बदमाश तक कैसे पहुंचा जाये.
इसी बीच, भवानीपुर थाने में फिर से इसी तरह से कीमती कैमरा एक युवक द्वारा ले भागने की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पर इस शातिर बदमाश को पकड़ने का दबाव और बढ़ गया.
कैसे ले भागता था कैमरे
पुलिस को शिकायत करनेवाले लोगों ने बताया कि उनकी दोस्ती फेसबुक में किसी एक व्यक्ति से हुई थी. उसने फेसबुक में दोस्ती को बढ़ाते हुए दोस्ती गहरी की. इसके बाद एक दिन मिलने घर आ पहुंचा. दूसरी बार में दोस्ती और गहरी हो गयी.
तीसरी बार कैमरे का एक जरूरी काम होने का कारण बताकर उसके घर से उसका लाखों का कीमती कैमरा लेकर दो दिनों के लिए लेकर गया. इसके बाद से फेसबुक में उसका प्रोफाइल डिलिट मिला. फोन नंबर भी बंद पाया गया. किसी भी तरीके से उस व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया. सभी शिकायतें प्राय: इसी तरह की थीं.