खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पीड़िता के पिता ने हबीबपुर थाने में तरुण मंडल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की सुबह उक्त नाबालिग घर के पास मिर्च के खेत में गयी थी. वहां नाबालिग को अकेला पाकर धारदार हथियार की नोक पर तरुण मंडल उससे जबरदस्ती करने लगा. घटना के समय कई श्रमिक खेत में काम कर रहे थे. उन्होंने यह देख लिया. उन्होंने हल्ला शुरू किया तो आरोपी भाग निकला. बाद में नाबालिग घर पहुंची और परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी. घटना के बारे में खबर फैलते ही ग्रामीण भड़क उठे. उन्होंने आरोपी के घर पर धावा बोल दिया.
आकतैल ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य योगेन मंडल ने कहा कि घटना अत्यंत निंदनीय है. पहले इस व्यक्ति पर इस तरह की घटना का आरोप लगा था. लेकिन पुलिस में शिकायत नहीं की गयी थी. इस बार मामला पुलिस के पास गया है. हम चाहते हैं कि उसे कठोर सजा मिले. हबीबपुर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है.