मालदा: इंग्लिश बाजार थाना अंतर्गत नरहाटा ग्राम पंचायत के बाबूपुर गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश की गयी. इसका विरोध करने पर उसे मार कर घायल कर दिया गया. उसकी बायीं आंख में गंभीर चोट आयी है.
यह घटना रविवार आधी रात के बाद घटी. रात में ही घायल महिला को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. सोमवार सुबह घटना की सूचना पाकर इंग्लिशबाजार थाना के पुलिस अधिकारी मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे और पीड़ित महिला का बयान लिया.
आइसी दिलीप कर्मकार के अनुसार, पीड़ित महिला ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद तीनों आरोपी गांव से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि बाबूपुर गांव में उक्त महिला 90 वर्षीय अपनी वृद्ध मां के साथ घर में रहती है. रविवार रात वह शौच के लिए अकेली घर से बाहर निकली थी. इस दौरान गांव के ही तीन लोग उसका मुंह दबा कर पास के एक बांस बागान में ले गये और वहां दुष्कर्म की कोशिश करने लगे. इस दौरान शोर मचाने पर आसपास के लोग जग गये. यह देख तीनों महिला को धारदार हथियार व लाठी से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. हथौड़ी से बायीं आंख पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार, पीड़िता की बांयी आंख की हालत बहुत खराब है. आंख पर हथौड़ी से बहुद ज्यादा चोट पहुंची है. बांयी आंख की रोशनी खत्म हो जाने की आशंका है. इसके अलावा कमर, हाथ व पांव में भी गंभीर चोट आयी है.
पीड़िता ने बताया कि जब उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की जाने लगी, तो वह तीनों को पहचान गयी. खुद को बचाने के लिए वह उनमें से एक के दायें हाथ पर दांत गड़ा कर चित्कार करने लगी. उसी समय तीनों लाठी व हथौड़ी से वार करने लगे. हंसुआ से भी प्रहार किया. पीड़िता की बहन ने बताया कि रात में उसकी बहन के साथ घटी घटना की सूचना पाकर वह नवाबगंज स्थित अपने घर से यहां आयी. नरहाटा गांव में मां व बहन एक साथ रहती हैं. पिता का वर्षो पहले निधन हो गया है. दो भाई दूसरे राज्यों में मजदूरी करते हैं. गांव के कुछ असामाजिक युवक उसकी बहन को टारगेट बनाये हुए थे. वे बीच-बीच में घर में घुस कर बहन को छेड़ते रहते थे. आज सुबह एक पड़ोसी ने मुङो मोबाइल पर घटना की सूचना दी. यहां पहुंचने पर देखा की उसकी बहन लहूलुहान अवस्था में पड़ी है. गांव के ही नेशु शेख, जहांगीर शेख व कमाल शेख के विरुद्ध इंग्लिशबाजार थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नरहाटा ग्राम पंचायत के बाबूपुर ग्राम के माकपा के पंचायत सदस्य मनीरूल इसलाम ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.