Advertisement
बहू पर हमला, डायन बता घर से निकाला
छोटी बहू ने झाड़-फूंक का किया था विरोध चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज मालदा. छोटी बहू के बीमार होने पर ससुरालवालों ने चिकित्सकों के बजाय झाड़-फूंक से स्वस्थ्य करने का प्रयास शुरू किया. इसका विरोध करने पर ससुरालवालों ने बड़ी बहू पर जानलेवा हमला कर दिया. जादू- टोना का सहारा लेनेवाले ससुरालवालों ने उल्टे […]
छोटी बहू ने झाड़-फूंक का किया था विरोध
चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मालदा. छोटी बहू के बीमार होने पर ससुरालवालों ने चिकित्सकों के बजाय झाड़-फूंक से स्वस्थ्य करने का प्रयास शुरू किया. इसका विरोध करने पर ससुरालवालों ने बड़ी बहू पर जानलेवा हमला कर दिया. जादू- टोना का सहारा लेनेवाले ससुरालवालों ने उल्टे बड़ी बहू को ही डायन बताकर घर से निकाल दिया. घायल महिला का मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. यह घटना मंगलवार को इंगलिशबाजार थाना क्षेत्र की अमृति ग्राम पंचायत के करमणी गांव में हुई. इस घटना को लेकर ससुर कमल रजक, सास नमिता रजक, देवर संजीव रजक समेत चार लोगों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायल महिला का नाम सोनिया रजक (28) है. आरोप है कि उस पर लाठी व धारदार हथियार से पिटाई की गयी. पुलिस के मुताबिक कमल रजक के दो पुत्र हैं प्रदीप व संजीव. प्रदीप की पत्नी सोनिया एवं संजीव की पत्नी मानसी है. डेढ़ वर्ष पहले मानसी के साथ संजीव की शादी हुई. शादी के कई सप्ताह बाद मानसी ससुराल में अचानक बीमार पड़ गई. इसके बाद ससुरालवाले झाड़-फूंक के जरिए उसे स्वस्थ बनाने में जुटे रहे, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ.
इस पर बड़ी बहू सोनिया ने विरोध जताया, लेकिन आरोपी ससुर एवं परिवार के अन्य लोगों ने सोनिया को ही डायन बताकर उसकी पिटाई कर दी एवं घर से निकाल दिया. दर्ज शिकायत में घायल सोनिया रजक ने बताया कि ससुरालवाले बीमार छोटी बहू का डाक्टर दिखाने के बजाय तंत्र-मंत्र से पानी पिलाकर रख रहे थे. इस अंधविश्वास का मैंने विरोध किया. इस पर परिवार के लोग भड़क गये एवं मेरी पिटाई कर दी एवं डायन बताकर घर से बाहर निकाल दिया. ससुरालवाले छोटी बहू के बीमार पड़ने के लिए मुझे की जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ी रही. स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती की व्यवस्था की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement