जानकारी के अनुसार, शाम पांच बजे के करीब एसी गेट के पास रस्सी से बंधा हुआ हैंड बैग मिला, जिसकी सूचना मिलते ही सीआइएसएफ के साथ-साथ बम स्क्वाड की टीम वहां पहुंच गयी और लगभग 10 मिनट तक बैग की तलाशी ली, लेकिन उसमें से कुछ भी बरामद नहीं हुआ.
हालांकि, इससे लगभग 15-20 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस दौरान यात्रियों को गेट से दूर हटा दिया गया था. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को दिल्ली रवाना हुईं और उनके जाने के थोड़ी देर बाद ही यह लावारिस बैग वहां मिला. बैग कहां से आया और किसने रखा, इसकी जांच की जा रही है.