Advertisement
सिलीगुड़ी के व्यवसायी की गोली लगने से मौत
सिलीगुड़ी: सुबह-सुबह गोली चलने की आवाज सुनकर सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 13 स्थित पंजाबीपाड़ा इलाके के लोग सहम गये. इस गोली ने शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी नवीन शुक्ला की जान ले ली. मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस व वरिष्ठ […]
सिलीगुड़ी: सुबह-सुबह गोली चलने की आवाज सुनकर सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 13 स्थित पंजाबीपाड़ा इलाके के लोग सहम गये. इस गोली ने शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी नवीन शुक्ला की जान ले ली. मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. यह हत्या है या व्यवसायी ने आत्महत्या की है, यह कह पाना पुलिस के लिए अभी मुश्किल है. पुलिस भी जांच की दिशा तय करने के लिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
परिवार वालों का कहना है कि नवीन ने आत्महत्या की है. व्यापार में लगातार हो रही हानि से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया है. जबकि इलाकावासी हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी देन्दुप शेरपा व सिलीगुड़ी थाना प्रभारी देवाशीष बोस अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने नवीन शुक्ला के शव को बाथरूम के बाहर गलियारे से बरामद किया. शव खून में सना हुआ था. पुलिस को दिये बयान में परिवारवालों ने बताया कि घटना के वक्त सभी सो रहे थे. गोली चलने की आवाज सुनकर सभी अपने कमरे में बाहर निकले तो खून में लथपथ नवीन बाथरूम के बाहर पड़े मिले.
सिलीगुड़ी के बड़े पूंजीपतियों में शामिल थे नवीन शुक्ला
पुलिस को घटनास्थल को एक चाइनीज पिस्तौल व मैगजीन मिली है. स्थानीय कुछ लोगों ने नवीन की हत्या किये जाने की ओर भी इशारा किया है. कुछ लोगों का कहना है कि आत्महत्या करने के और भी तरीके हैं. खुद को गोली मारकर आत्महत्या करना कुछ अटपटा सा लगता है. नवीन शुक्ला सिलीगुड़ी के बड़े पूंजीपतियों में से एक थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement