कोलकाता. नारद स्टिंग कांड में तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तिदार से सीबीआइ की टीम ने शुक्रवार को चार घंटे तक मध्यमग्राम स्थित उनके घर में पूछताछ की. इस दौरान नारद स्टिंग कांड का वीडियो भी उन्हें दिखाया गया. हालांकि सांसद काकोली घोष दस्तिदार ने शुक्रवार को अपने घर में सीबीआइ अधिकारियों के अाने की बात से इनकार कर दिया है.
उन्होंने कहा : मेरे घर में सीबीआइ की कोई टीम नहीं आयी थी. हालांकि सीबीआइ की तरफ से बुधवार को भेजे गये ईमेल के जरिये नोटिस मिलने का जिक्र काकोली ने किया है. वहीं सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि काफी बार उन्हें फोन करने पर सांसद ने फोन नहीं उठाया था. इसके कारण बुधवार को उन्हें ईमेल भेज कर पूछताछ के लिए सीबीआइ दफ्तर बुलाया गया था.
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, ईमेल के जवाब में काकोली ने बताया कि वह सीबीआइ दफ्तर नहीं आ पायेंगी. इसके कारण अगर सीबीआइ चाहे तो उनके घर में आकर पूछताछ कर सकती है. इसी के बाद एक महिला अधिकारी समेत तीन सदस्यों की टीम उनके मध्यमग्राम के बादू रोड स्थित घर में दोपहर एक बजे के करीब पहुंची. वहां चार घंटे तक विभिन्न सवालों के जवाब उनसे मांगे गये. वीडियो में उन्हें रुपये का बंडल लेते देखा गया था, यह रुपये उन्होंने क्यों लिये थे. नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युअल से उन्हें किसने मिलवाया था. रुपये लेते समय और कौन उनके साथ मौजूद था. इस तरह के सवालों का जवाब जानने के लिए चार घंटे तक उनसे लंबी पूछताछ की गयी. सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि कुछ कागजात उन्हें मिले हैं, इसकी जांच होगी. फिर जरूरत पड़ी तो दोबारा सांसद से पूछताछ हो सकती है.