सोमवार को कोलकाता लाने के बाद उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां अदालत ने उसे 17 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
Advertisement
एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर अकाउंट से रुपये उड़ानेवाला झारखंड से गिरफ्तार
कोलकाता. खुद को बैंक का वरिष्ठ अधिकारी बता कर ग्राहक को फोन करके उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखा कर कार्ड की जानकारी लेने के बाद अकाउंट से दो लाख रुपये गायब करने के आरोप में राजेंद्र सोरेन (21) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह झारखंड के गोविंदपुर स्थित जंगलपुर […]
कोलकाता. खुद को बैंक का वरिष्ठ अधिकारी बता कर ग्राहक को फोन करके उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखा कर कार्ड की जानकारी लेने के बाद अकाउंट से दो लाख रुपये गायब करने के आरोप में राजेंद्र सोरेन (21) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह झारखंड के गोविंदपुर स्थित जंगलपुर का रहनेवाला है.
पुलिस के मुताबिक, जोड़ासांको इलाके के निवासी कयूम अंसारी (64) ने जोड़ासांको थाने में नौ मार्च को इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि उनके परिवार की एक महिला सदस्य को फोन कर एटीएम ब्लॉक होने का डर दिखा कर कार्ड की जानकारी मांगी गयी. इसके बाद कुल 17 बार वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिये उनके बैंक अकाउंट से कुल दो लाख रुपये निकाल लिये गये. पुलिस के शिकायत दर्ज करने के बाद लालबाजार के बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि सभी रुपये विभिन्न एजेंसी के ई-वैलेट में जमा कराये गये थे. बाकी के 28 हजार रुपये राजेंद्र सोरेन नामक झारखंड के गोविंदपुर के निवासी ने अपने अकाउंट में जमा करवाये हैं. इसके बाद पुलिस राजेंद्र के घर से उसे गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में इस घटना में शामिल उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement