मालदा: एक कालेज छात्रा को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष बाबूल शेख पर लगा है. गुरूवार को यह घटना पुरानी किसी दुश्मनी से संबंधित है. छात्रा को जला कर मारने की कोशिश की गयी है. घटना के बाद छात्रा को इलाज के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. छात्रा के परिवार वालों ने इंगलिश बाजार थाने में छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष बाबूल शेख के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घायल छात्रा का नाम अन्यना राय (22) बताया गया है. वह गौड़ कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है. छात्रा का कहना है कि तृणमूल छात्र परिषद का सदस्य होने की वजह से ही उस पर हमला हुआ है. तृणमूल छोड़कर छात्र परिषद में शामिल होने के लिये बाबूल शेख पिछले कई महीनो से लगातार दवाब दे रहा था. 10 मार्च को भी उसके साथ अश्लील हरकत की गयी थी. छात्रा ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी. अचानक कमरे में आग लग गयी. दरवाजा खोला तो बाबूल शेख अपने दल के साथ बाहर खड़ा था. बदमाशो ने मुझे आग में जलाकर मारने की कोशिश की.
छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष बाबूल राय ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अनन्या राय एक मानसिक रूप से बीमार है. इसके पहले भी वह कई बार झूठे आरोप लगा चुकी है.