कोलकाता: मंगलवार को महानगर के शहीद मीनार में होनेवाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा पूरी तरह से फ्लॉप हो गयी. सभा होने के ठीक एक घंटे पहले तूफानी बारिश ने उस पर पानी फेर दिया.
बारिश की वजह से सभा स्थल के कई जगहों की बांसें उखड़ गयीं. बैरिकेड टूट गये व सभा स्थल को ढकनेवाले कपड़े फट गये. साउंड सिस्टम भी बिगड़ गया. सुरक्षा व मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने राहुल गांधी की सभा रद्द करने की हिदायत दी. उत्तर बंगाल में सभा करने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष शहीद मीनार में सभा करनेवाले थे.
हालांकि भारी बारिश की वजह से राहुल महानगर में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित तो नहीं कर पाये, लेकिन उनका अभिवादन जरूर किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ वरिष्ष्ठ नेता डॉ शकील अहमद खान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य, सोमेन मित्र, डॉ मानस भुईंया आदि भी मंच पर उठे. हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन किया. वे मंच पर करीब 10 मिनटों तक ही रहे. इस दौरान राहुल सभास्थल के पास पहुंचे और समर्थकों से हाथ मिलाया.
राहुल गांधी तय समय पर सभास्थल पहुंचे, लेकिन साउंड सिस्टम में शॉर्ट सर्किट आ गया. इस पर एसपीजी ने चिंता जतायी और वह संबोधित नहीं कर सके. यदि सभा की अनुमति नेताजी इंडोर स्टेडियम में मिलती तो यह नौबत नहीं आती.
प्रदीप भट्टाचार्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता