सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट आमबाड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के कुटीमारी हाट में सोमवार शाम लगभग 6.30 बजे तृणमूल नेता पर जानलेवा हमला किया गया. इसके विरोध में तृणमूल समर्थकों ने हमलावर माकपा नेता को पकड़ कर पिटाई कर दी.
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल तृणमूल नेता अनंत सरकार का इलाज सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक नर्सिग होम में चल रहा है. वहीं, हमले के आरोपी माकपा नेता सुभाष सरकार का इलाज पुलिस की नजरदारी के बीच उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. दोनों दलों की ओर से एक- दूसरे के खिलाफ आमबाड़ी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया गया है. घटना को लेकर तृणमूल नेता व विधायक खगेश्वर राय ने कहा है कि सत्ता परिवर्तन के बाद से ही माकपा बौखला गयी है. इससे पहले पंचायत चुनाव के दौरान भी माकपा की ओर से हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था.
उस दौरान भी अनंत सरकार को जान से मारने की कोशिश की गयी थी. एसीपी अभिषेक गुप्ता ने कहा है कि फिलहाल इलाके में तनवापूर्ण स्थिति नहीं है. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है. घटनास्थल से पुलिस को खून से सना एक चाकू बरामद किया है.